रतलाम | न्यूज़ऑफिस24 डेस्क
मध्य प्रदेश में इस बार मानसून पूरी ऊर्जा और व्यापक प्रभाव के साथ सक्रिय हो चुका है। प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के 24 जिलों के लिए भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस सूची में रतलाम जिला भी शामिल है, जहां अगले 48 घंटों के दौरान मौसम का रुख चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है।
रतलाम में भारी बारिश का अलर्ट, जनजीवन सतर्क रहने की आवश्यकता
24 और 25 जून को रतलाम में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के अनुसार, जिले में 4 इंच तक वर्षा हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में नालों के उफान पर आने की आशंका है। प्रशासन ने राहत और बचाव दलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
मानसून की एंट्री के साथ ही सक्रिय हुआ स्ट्रॉन्ग सिस्टम
राज्य में मानसून की एंट्री के बाद से ही बारिश का दौर तेज़ हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर से एक टर्फ लाइन गुजर रही है और साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है। इस मौसमी सिस्टम के कारण वर्षा की तीव्रता बढ़ गई है और अगले चार दिनों तक यह प्रभाव बने रहने की संभावना है।

शिवपुरी-श्योपुर में रेड अलर्ट, रतलाम समेत कई जिलों में ऑरेंज चेतावनी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार:
- 24 जून: शिवपुरी-श्योपुर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है (8 इंच से ज्यादा संभावित)।
रतलाम, इंदौर, उज्जैन, देवास, विदिशा, रायसेन, सागर, छिंदवाड़ा, मंडला जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना। - 25 जून: रतलाम में दोबारा भारी बारिश का अनुमान। ग्वालियर, उज्जैन, शिवपुरी, बैतूल, सिवनी और मंडला में भी ऑरेंज अलर्ट लागू।
- 26-27 जून: बारिश की तीव्रता कुछ जिलों में घटेगी, लेकिन रतलाम सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश में रुक-रुक कर वर्षा जारी रहने की संभावना है।
बीते 24 घंटे: शिवपुरी में सर्वाधिक बारिश, रतलाम में हल्की बूंदाबांदी
सोमवार को शिवपुरी में सबसे अधिक 2 इंच वर्षा दर्ज की गई, जबकि नौगांव (छतरपुर) में सवा इंच और नरसिंहपुर-खरगोन में पौन इंच बारिश हुई। रतलाम में सोमवार को हल्की वर्षा दर्ज हुई, लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार मंगलवार से जिले में तेज़ बारिश का सिलसिला तेज़ हो सकता है।
नगर प्रशासन तैयार, नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह
रतलाम नगर निगम और जिला आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट पर रखा गया है। संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों की निगरानी बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे वर्षा के दौरान गैर-ज़रूरी यात्रा से बचें और नदियों-नालों के पास न जाएं।
Newsoffice24 की अपील:
रतलाम और आस-पास के नागरिक मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें। आपदा प्रबंधन की सूचना पर नज़र रखें और बच्चों, बुजुर्गों की विशेष सुरक्षा का ध्यान रखें। बारिश के इस मौसम में सतर्कता ही सुरक्षा है।


