MP PG Admission Interview Rule 2025 | New Higher Education Rules in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब छात्रों को प्रवेश परीक्षा नहीं, बल्कि इंटरव्यू पास करना अनिवार्य होगा। यह नया नियम छात्रों की विषय में समझ और रुचि की जांच करने के उद्देश्य से लागू किया गया है।
अब नहीं देनी होगी एंट्रेंस परीक्षा, सीधे इंटरव्यू से होगा एडमिशन
इससे पहले PG कोर्स में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा देनी होती थी, लेकिन नए नियम के तहत अब केवल इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को संबंधित विषय की बेसिक नॉलेज और रुचि के आधार पर परखा जाएगा।

सब्जेक्ट बदलने की छूट, इंटरव्यू में परखी जाएगी योग्यता
नए नियम के अनुसार अब कोई भी छात्र ग्रेजुएशन के विषय से अलग विषय में मास्टर्स कर सकता है। उदाहरण के तौर पर बीकॉम पास छात्र अब एमए में प्रवेश ले सकता है। इसी तरह BA करने वाले छात्र PG में नया विषय चुनने के लिए स्वतंत्र होंगे, बशर्ते वे इंटरव्यू में उस विषय के प्रति अपनी जानकारी और समझ को साबित कर सकें।
MP PG Admission 2025 आवेदन तिथि और शेड्यूल
- 30 जून 2025: ई-प्रवेश पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू
- 1 जुलाई 2025: आवेदकों की सूची संबंधित यूनिवर्सिटी को भेजी जाएगी
- 2-3 जुलाई 2025: इंटरव्यू की तिथियां घोषित होंगी
- 11 जुलाई 2025: इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे
- 11 जुलाई 2025: रिजल्ट ई-प्रवेश पोर्टल पर अपलोड होगा
- 12 जुलाई 2025: सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी, सूचना SMS के माध्यम से दी जाएगी
छात्रों के लिए क्या है फायदा?
इस नई व्यवस्था से छात्रों को प्रवेश परीक्षा के दबाव से राहत मिलेगी और विषय चयन में लचीलापन मिलेगा। साथ ही, इंटरव्यू के जरिए छात्रों की व्यक्तिगत समझ, नॉलेज और योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार की उम्मीद है।


