MP Liquor Sale: मध्यप्रदेश में शराब बिक्री को पारदर्शी बनाने के लिए आबकारी विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य की सभी शराब दुकानों पर POS Machine से हर बोतल की बिक्री होगी और पूरी प्रक्रिया विभाग के सर्वर से ट्रैक की जाएगी। इससे हर दुकान पर बिकने वाली शराब की ब्रांड, बैच और कीमत की रियल टाइम जानकारी उपलब्ध रहेगी, जिससे गड़बड़ियों पर सख्त नियंत्रण संभव होगा।
Liquor Billing System होगा पारदर्शी, गड़बड़ियों पर रोक
आबकारी विभाग के इस सिस्टम के तहत प्रदेश की 3,553 शराब दुकानों पर POS Billing अनिवार्य कर दी गई है। अब दुकानदार MRP से अधिक कीमत पर शराब नहीं बेच पाएंगे। इससे पहले कई जिलों में शराब के अधिक दाम वसूले जाने की शिकायतें आई थीं, जिन पर कलेक्टरों ने जुर्माना भी लगाया था, लेकिन प्रभाव सीमित रहा। नए सिस्टम से बिक्री प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और उपभोक्ता को उचित मूल्य पर शराब मिलेगी।

POS Machine से हर दुकान की होगी निगरानी
आबकारी विभाग ने POS मशीन खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। तीन महीने से कई दुकानों पर POS Billing का पालन नहीं हो रहा था, जिसे अब अनिवार्य कर दिया गया है। हर दिन की बिक्री का डेटा विभाग को मिलेगा, जिससे शराब की अवैध बिक्री और टैक्स चोरी पर प्रभावी अंकुश लगेगा। यह नया कदम प्रदेश में शराब बिक्री मे पारदर्शिता बढ़ाने और विक्रेताओं को नियमों के दायरे में लाने की दिशा में एक बड़ा सुधार है।
यह भी पढे एमपी मे प्रोफेसर बन ने का सुनहरा अवसर
हमारे WhatsApp group से जुड़े – क्लिक


