छतरपुर (मध्य प्रदेश)। जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक एंबुलेंस से उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही 13 महिलाओं को पुलिस ने रोक लिया। डायल-100 पर आई सूचना के मुताबिक, महिलाओं का अपहरण किया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पठा चौकी के पास एंबुलेंस को रोककर सभी महिलाओं को लवकुशनगर थाने लाया।
प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि ये सभी महिलाएं बागेश्वरधाम में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थीं, जिन पर चोरी और चैन स्नेचिंग जैसे आरोप हैं। बताया जा रहा है कि इन्हीं आरोपों के चलते इन्हें धाम से हटाया गया और महोबा रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा था।
बागेश्वरधाम के सेवादारों का दावा: महिलाओं को धाम से हटाया, नहीं किया अपहरण
पुलिस द्वारा रोकी गई एंबुलेंस में बागेश्वरधाम के सेवादार भी मौजूद थे। उनका कहना है कि इन महिलाओं को कई बार धाम से जाने को कहा गया था, लेकिन जब वे नहीं गईं तो एंबुलेंस से उन्हें स्टेशन छोड़ने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि अपहरण जैसी कोई मंशा नहीं थी, बल्कि धाम की गरिमा बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया।

हालांकि, इस पूरे मामले में बागेश्वरधाम ट्रस्ट या संस्था की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों को परखा जा रहा है।
यह भी पढे – MP वक्फ बोर्ड की सबसे बड़ी कार्रवाई: 27 करोड़ की वसूली
फिलहाल सभी महिलाएं पुलिस की निगरानी में हैं और पूछताछ की जा रही है। मामला संवेदनशील होने के कारण स्थानीय प्रशासन ने भी नजर बनाए रखी है।


