मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सिर्फ 19 साल का छात्र हाई-प्रोफाइल Drug Kingpin बनकर LSD जैसी खतरनाक ड्रग्स का ऑनलाइन रैकेट चला रहा था। क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस पूरे LSD Mafia नेटवर्क का खुलासा किया है।
पोस्टमैन के साथ रची फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी की स्क्रिप्ट
NCB दिल्ली और भोपाल क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि केरला से डाक पार्सल के जरिए भोपाल के सिंकंदरी सराय क्षेत्र में ड्रग्स पहुंचने वाली है। जैसे ही पार्सल भोपाल के चांदबड़ रोड स्थित 19 वर्षीय करण शर्मा के नाम से आया, टीम ने फौरन जाल बिछाया।
फिल्मी अंदाज़ में क्राइम ब्रांच के अधिकारी पोस्टमैन के साथ आरोपी के घर पहुंचे। जैसे ही करण शर्मा ने पार्सल रिसीव कर साइन किया, टीम ने उसे मौके पर ही धरदबोचा।

ऑनलाइन बन रहा था भोपाल का LSD Mafia
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी करण शर्मा YouTube से ड्रग्स ऑर्डर करने का तरीका सीख कर Telegram के जरिए ग्राहकों तक LSD ड्रग्स पहुंचा रहा था। वह केरल से ऑनलाइन वेबसाइट्स के माध्यम से LSD ड्रग्स मंगवाता था और भोपाल समेत आसपास के युवाओं को बेचता था। यह भोपाल में LSD ड्रग्स के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई है।
1.96 ग्राम LSD के साथ गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मामला दर्ज
क्राइम ब्रांच के अनुसार, करण शर्मा के पास से 1.96 ग्राम LSD ड्रग्स जब्त की गई है। उससे पूछताछ में पता चला कि वह पहले भी 1-2 बार ऑनलाइन ड्रग्स मंगवा चुका है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई है।
NCB के मुताबिक, यह कार्रवाई भोपाल के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में चल रही ऑनलाइन ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी मुहिम का हिस्सा है।


